शीघ्रपतन का इलाज
जब patient हमारे पास आता है और उसे Premature Ejaculation की समस्या होती है तो हम कुछ tests करते है जैसे blood tests, sonography of penis और doppler of penis।
Blood test में हम sugar, thyroid और prolactin level देखते है। इसके अलावा testeterone level देखते है, cholesterol देखते है और देखते है की कही कोई problem तो नहीं है।
Ejaculation की समस्या के लिए जो medicine दी जाती है वो दो तरह की होती है:
- एक तो वो जिसमे SSRI होता है और जिससे anxiety कम होती है और mood अच्छा होता है
- दूसरा low dose of phosphodiesterase inhibitors वाले drugs दिए जाते है।
इसके अलावा penis को लगाने वाली spray या cream होती है जो local anesthetics रहते है जिससे penis की sensitivity कम होजाती है और उन्हें समझ नहीं आता की ejaculate कब करना है। इससे performance तो बढ़ जाता है लेकिन इसका side effect ये है की इसमें male और female partner को आनंद नहीं आता।
इसके अलावा premature ejaculation के treatment में exercise काफी जरुरी है क्योंकि इससे काफी फर्क पड़ता है। ये exercise तीन तरह की होती है जैसे:
- kegel exercise
- stop एंड start exercise
- squeeze exercise
इसके अलावा supplementary treatment like accupunture है लेकिन ये proven नहीं है | और yoga से भी फायदा हो सकता है लेकिन ज्यादा फायदा नहीं देखा गया है।
12+ Years of Experience as
Sexologist and Infertility Specialist
Call Us
Was this blog helpful for you?
[wp-applause-button]
Give us a clap
claps,
they found this blog helpful
Share this with
For a quick response to all your queries, do call us.

Author : Dr. Ramit Kamate
MBBS , DNB, DGO, FRM (UK)
Dr. Ramit Kamate is a practicing Sexologist and Gynaecologist with experience of 12+ years. He specialises in Sexual Medicine for male and female, Fertility Treatment, Pre and Post Delivery Care, Normal Vaginal Delivery (NVD), Tubectomy/Tubal Ligation, Natural Cycle IVF, MTP.