Hymen क्या होता है?

Hymen एक thin membrane है जो vaginal opening पर मौजूद होती है। ये अक्सर first time sexual intercourse करने पर फट जाती है और bleeding हो सकती है। लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है की ऐसा हर बार हो। जब एक माँ के पेट में लड़की होती है तो उसका hymen पांचवे महीने में ही develop हो जाता है और delivery होने के time पर वो open हो जाता है जिससे आगे जाके periods हो सके।

जन्म होने के एकदम बाद, माँ के कुछ hormones के कारण किसी में ये hymen thick होता है और dark pink होता है। जब बच्चा ३-4 साल का हो जाता है तब ये थोड़ा ठीक हो जाता है और light pink हो जाता है। ये hymen 1ml per year की growth से हर साल बढ़ती है।

बच्ची जब बड़ी हो जाती है और उसके periods start हो जाते है तो estrogen hormone के कारन ये hymen elastic हो जाती है।

Types Of Hymen

Hymen के कुछ types होते है जैसे

  • Imperforate Hymen
  • Microperforate Hymen
  • Cribiform Hymen, आदि।

ये hymen कही वजह से break होती है जैसे

  • First time sex करने से
  • Masterbate करने से
  • Gynecological exam से
  • Rigorous activity जैसे swimming, cycling, horse riding, etc.

इसके अलावा 1000 महिलाओ में से एक महिला बिना hymen के पैदा होती है। इसीलिए कोई virgin है या नहीं ये उसके hymen के होने से नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता।

12+ Years of Experience as
Sexologist and Infertility Specialist

Hymenoplasty surgery

Hymenoplasty (surgery for hymen) एक तरह से hymen reconstruction करने की process होती है। ये procedure वो महिलाये कराती है जिनका past में sexual intercourse के दौरान hymen फट गया हो। कुछ महिलाये अपने sexual partner या husband को sexual pressure देने के लिए hymen repair कराती है। इसके अलावा कही और वजह है जिससे ये procedure कराया जाता है।

Procedure से पहले routine tests और blood test होते है। इसके बाद local anaesthesia दिया जाता है। patient को procedure से पहले alcohol और smoking बंद करनी होती है। ये procedure तीन तरह से होता है और हर किसी का case अलग होता है।

Procedure होने के 2-3 बाद तक कोई भी activity या sex नहीं करना चाहिए। 2-3 हफ्ते के बाद आप normal activity तो कर सकते हो but sexual activity के लिए आपको minimum 6 हफ्तों का wait करना पड़ेगा। 98% cases में कोई side effects नहीं देखे जाते है। अगर proper procedure किया जाए और सब चीज़ें follow की जाये तो complications नहीं होते है।

जिन लोगो को complications होते है उनमे देखा गया है swelling, bleeding, itching, आदि हो सकते है।

    [wp-applause-button]

Give us a clap

claps,

they found this blog helpful

    Book An
    Appointment



    For a quick response to all your queries, do call us.

    dr-ramit-kamate-sexologist

    Author : Dr. Ramit Kamate

    MBBS , DNB, DGO, FRM (UK)

    ​Dr. Ramit Kamate is a practicing Sexologist and Gynaecologist with experience of 12+ years. He specialises in Sexual Medicine for male and female, Fertility Treatment, Pre and Post Delivery Care, Normal Vaginal Delivery (NVD), Tubectomy/Tubal Ligation, Natural Cycle IVF, MTP.

    Wordpress Social Share Plugin powered by Ultimatelysocial

    Nakshatra Clinic